कांग्रेस की विधि प्रकोष्ठ का होगा गठन

धनबाद : जिला कांग्रेस कमेटी एक सप्ताह के अंदर विधि प्रकोष्ठ का गठन करेगी.

इस बावत कांग्रेस जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने अपने कोर्ट कार्यालय में अधिवक्ताआंे के साथ बैठक की.

बैठक में सौ से ज्यादा अधिवक्ताओं ने विधि प्रकोष्ठ से जुड़ने की इच्छा जाहिर की.

कई अधिवक्ताओं ने पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की.

जिलाध्यक्ष ने बताया कि जो भी अधिवक्ता पार्टी से जुड़ रहे हैं तथा जुडेंगे उन्हे विधि प्रकोष्ठ में ही रखा जाएगा.

पार्टी से ज्यादा से ज्यादा अधिवक्ताओं को जोड़ा जाएगा.

अधिवक्ताओं को पार्टी से जुड़ने पर आम लोगों को फायदा होगा.

विधि प्रकोष्ठ से जुड़े अधिवक्ता गरीब तबके को निःशुल्क न्याय दिलाने का काम करेंगे.

बैठक में अधिवक्ता अनिल कुमार दुबे, सुरेश कुमार सिन्हा, जगन्नाथ महतो, सुबोध पांडेय, दिनेश कुमार कर्मकार, रूपेश सिंह, विश्वजीत मिश्रा, अनवर शमीम, इंद्रदेव मंडल आदि ने भाग लिया.

 

 

Web Title : CONGRESS TO CONSTITUTE LEGAL CELL