पेंशनर्स एसोसिएशन ने की बैठक

धनबाद: कोल पेन्शनर्स एसोसिएशन ने पेंशन में वृद्धि, पेंशनधारियों को सरकार की तरफ से निःशुल्क दवा और अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए सीसीडब्लूओ के सामूदायिक भवन में बैठक की.

बैठक में कोल इंडिया से रिटायर्ड कर्मियों व अधिकारी उपस्थित थे.

एसोसिएशन ने पेंशनरों की समस्याओं के समाधान के लिए एकजुट होकर सरकार की टालमटोल नीति के खिलाफ आन्दोलन की रणनिति पर चर्चा की.

बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष रामानुज प्रसाद ने कहा कि सरकार ईपीएफ स्कीम के तहत पेंशन के रूप में जो 1000 रूपया दे रही थी उसे खत्म करने जा रही है.

बैठक में सीएमपीएफ से रिटायर्ड कर्मियों के पंेशन के मद में वृद्धि करने, न्यूनतम 10 हजार रूपया पेंशन देने की मांग के बारे में कोल मंत्रालय को लिखे गए पत्र के बारे में चर्चा चली.

एसोसिएशन के महामंत्री दया शंकर सिंह ने कहा कि कई पेंशनधारियों को आज भी 72 व 100 रूपये पेंशन मिल रही है.

आज के युग में यह राशि कुछ भी नहीं है.

अस्पतालांे द्वारा पेंशनधारियों को निःशुल्क दवा दिए जाने का प्रावधान है, लेकिन अस्पताल दवाईयां नहीं देती.

 

Web Title : PENSIONERS ASSOCIATION HELD MEETING