इंडस्ट्री आॅल ग्लोबल यूनियन ने कार्यशाला का आयोजन किया

धनबाद: इंडस्ट्री आॅल ग्लोबल यूनियन झारखंड चैप्टर ने धनबाद में असंगठित क्षेत्र में कार्य कर रहे मजदूरों के हित की रक्षा करनेवाले श्रमिक नेताओं के लिए यूनियन बिल्डिग विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया.

कार्यशाला के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री ओपी लाल तथा विशिष्ट अतिथि यूनियन के झारखंड चैप्टर के संयोजक राजकेश्वर पांडेय थे.

कार्यशाला में विचार रखते हुए ओपी लाल ने कहा कि यूनियन असंगठित क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए काम करना शुरू कर दिया है, आनेवाले समय में यही कार्य ट्रेड यूनियन के लिए मील का पत्थर साबित होगा.

राकेश्वर पांडेय ने कहा कि यूनियन का झारखंड के तीन जिले पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां में पूरी सक्रियता से काम चल रहा है.

इन जिलों चल रहे कई कंपनियों में यूनियन का भी गठन किया गया है.

पांच हजार से ज्यादा ठेका मजदूरों को यूनियन का सदस्य बनाकर उन सभी का सामाजिक उत्थान किया जा रहा है.

धनबाद जिले में एक अभियान के तहत प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा तथा सेकेड लाइन लीडरशिप को उभारने का काम किया जाएगा, जिससे असंगठित क्षेत्र में कार्य करनेवाले मजदूरों को लाभ पहुंचे.

डाॅ. अरूण सिंह, राणा रवि सिंह, सुरेश चंद्र झा, शशिभूषण तिवारी, अभिजीत राज, नीलम चौधरी, शिखा चौधरी, शकील अहमद ने भी विचार व्यक्त किए.

कार्यशाला का संचालन शैलेश पांडेय व धन्यवाद ज्ञापन अमित चौधरी ने किया.

कार्यशाला में धनबाद, झरिया, निरसा, सरायकेला-खरसावां आदि जगहों से आए 40 से ज्यादा प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

Web Title : INDUSTRY ALL GLOBAL UNION ORGANIZED WORKSHOP