महिला श्रमिकों की स्थिति पर बनायी रिपोर्ट

धनबाद: अंतर्राष्ट्रीय मजदूर संगठन इंडस्ट्री आॅल ने धनसार क्षेत्र का दौरा कर महिला मजदूरों की स्थिति की जानकारी लेकर अद्यतन रिपोर्ट तैयार की.

सोमवार को इस संगठन ने यूनियन क्लब में दो दिवसीय इंडस्ट्री आॅल वीमेंस वर्कशाप का आयोजन किया था जिसमें माइनिंग एरिया, आंगनबाड़ी,

समाज कार्य, शिक्षा, वकालत, लघु उद्योग, एसएचजी आदि क्षेत्र में काम करनेवाली महिला श्रमिकों ने भाग लिया.

आॅल इडिया वीमेन कमेटी की चेयर  पर्सन देविका सिंह ने बताया कि कामकाजी महिलाओं को अपने अधिकार के लिए सजग करना, ट्रेड यूनियन में महिलाओं की भागदारी बढ़ाना, महिला

श्रमिकों को पुरुष श्रमिक के बराबर अधिकार दिलाना आदि के बारे में ​यूनियन वर्कशॉप, केस स्टडी व अन्य कार्यक्रम आयोजित करता है.

यूनियन पांच राज्यों झारखंड, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ में काम कर रहा है.

Web Title : REPORT PREPEATRED ON WOMENS WORKERS