ग्राहकों को लुभा रहा है स्वदेशी मेला

धनबाद: जिला परिषद् मैदान में 25 दिसम्बर से चल रहे स्वाभिमान स्वदेशी मेला धनबाद व इसके आस-पास के ग्राहकों को खुब लुभा रहा है.

कड़ाके की ठंड पड़ने के बाद भी मेला ग्राउंड खरीदारों की भीड़ से भर जाता है.

उत्पादों की मेला मे खूब बिक्री हो रही है.

मेला में झारखण्ड, बंगाल, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्णाटक, कश्मीर, दिल्ली, हरियाणा आदि राज्यों के अलग-अलग स्वदेशी उत्पाद के स्टॉल लगाए गए हैं.

मेला में हैंडलूम कपड़े, जूट बैग, खट्ठा-मीठा अचार, फर्नीचर, आयुर्वेदिक तेल, किचन आइटम, सौंदर्य सामग्री, प्लास्टिक सामान, खान-पान सामग्री आदि

बिक्री के लिए उपलब्ध है.

अबतक की हुई बिक्री को दुकानदारों ने संतोषजनक बताया है.

उमड़ रही भीड़ को देखते हुए आनेवाले दिनों में

बिक्री और तेज होने की उम्मीद है.

मेला आयोजन समिति ने मंगलवार को बच्चों के फैशन शो प्रतियोगिता का आयोजन किया.

नन्हे-मुन्हें बच्चों ने

अपनी ही अदा से रैम्प पर कैटवाक किया.

रिजल्ट वुधवार को घोषित किया जाएगा.

Web Title : SWADESHI MELA IS ATTRATCTING TO CUSTOMERS