स्वाभिमान जगा गया स्वदेशी मेला

धनबाद : जिला परिषद् मैदान में राष्ट्रीय चेतना संघ द्वारा लगाए गए स्वाभिमान स्वदेशी मेला का समापन मंत्र स्वदेशी, तंत्र स्वदेशी, भाव स्वदेशी लाना है कविता के साथ 7 जनवरी को  हो गया.

मेला धनबाद वासियों में देशी वस्तुओं के इस्तेमाल करने के प्रति स्वाभिमान जगा गया.

मेला कह गया कि देश में निर्मित  वस्तुओं को सही प्लेटफार्म दिया जाए, उसकी सही मार्केटिंग हो तो बाजार में रिस्पांस बढ़िया रहेगा.

15 राज्यों से अलग—अलग तरह के स्वदेशी उत्पाद बेचने आए दूकानदार अच्छा कारोबार करके यहां से गए.

मेला के संयोजक मानस प्रसून ने कहा कि आम लोगों में मेला स्वदेशी भाव जागृत कर गया.

मेला के मीडिया प्रभारी अजीत सिन्हा ने कहा कि देश के लघु व कुटीर उद्योग में बने उत्पादों को प्लेटफार्म देना,  लोगों में स्वदेशी वस्तुओं के प्रति जागरूकता लाना मेला लगाने का मकसद था, इसमें हमलोग कामयाब रहे.

मेला के सफलतापूर्वक समापन पर संघ ने नगर वासियों के साथ ही जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है. मौके पर संघ के संयोजक नरेश केजरीवाल, सचिव धर्मजीत चौधरी, सुनील सांवरिया, ललित अग्रवाल, जयंत दत्ता, वैद्यनाथ महतो, कुंदन कुमार, भगवान दास, कैफी, इकबाल आदि मौजूद थे.

Web Title : THE FAIR AWAKED