त्रिपक्षीय वार्ता में विस्थापितों को नियोजन देने पर बनी सहमति

धनबाद : एमपीएल में जमीन देने वाले विस्थापितों को नियोजन देने पर सहमति बन गई है. अगले साल 31 जनवरी तक सभी 127 विस्थापितों को नियोजन दे दिया जाएगा. गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी महेश कुमार संथालिया की मौजूदगी में उनके कार्यालय कक्ष में हुई त्रिपक्षीय वार्ता में नियोजन संबंधी विवाद का निपटारा किया गया.

विस्थापितों के नियोजन को लेकर इससे पहले भी कई दौर की वार्ता हो चुकी है, लेकिन सहमति नहीं बन पाने के कारण नियोजन का विवाद का निपटारा नहीं हो पा रहा था. गुरुवार को हुई बैठक में एमपीएल के अधिकारी श्री बल्लभ ने सभी 127 विस्थापितों को 31 जनवरी तक नौकरी दे दिए जाने की घोषणा की.

नियोजन पर बनी सहमति की पुष्टि करते हुए सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि बैठक में तय हुआ है कि जो विस्थापित नौकरी के बदले एक मुश्त पैसा लेना चाहते है तो वह पैसा भी ले सकते है. इसके लिए भी एमपीएल प्रबंधन तैयार है. बैठक में निरसा विधायक अरुप चटर्जी, पूर्व मंत्री अपर्णा सेनगुप्ता, अशोक मंडल समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे

Web Title : CONSENSUS : GIVING EMPLOYMENT TO DISPLACED