धनबाद में लगातार बारिश से जीवन अस्त व्यस्त

धनबाद :  गुरूवार को शहर वासियो को दिनभर बारिश का सामना करना पड़ा. लगातार तेज झमाझम बारिश होने से शहर का जन जीवन अस्त व्यस्त रहा. इस बारिश की वजह से कईयो का व्यवसाय प्रभावित हुआ तो वही कई के जरूरी काम बारिश के वजह से अटक गया. राहगीरो को कई मुसिबते उठानी पड़ी तो वही वाहनो का परिचालन भी प्रभावित हुआ.

सड़को पर दिनभर जल जमाव की स्थिति रही. मौसम विभाग के विशेषज्ञ सह भागा पोलिटेकनिक कॉलेज के प्राचार्य डा. एसपी यादव के अनुसार शुक्रवार को भी मौसम की यही स्थिति रहने की संभावना है.

बताया जाता है कि मंगलवार को दोपहर 3 बजे पं बंगाल के दिघा में चक्रवात उठा. जो कि शांम सात बजे पं बंगाल सुंदर वन डेल्टा के आसपास चक्रवात और ज्यादा मजबुत हुआ. जिसमे मंगलवार की शांम से ही धनबाद सहित पुरे झारखण्ड का मौसम बदल गया. बुधवार को चक्रवात धनबाद से तकरीबन डेढ सौ किलो मीटर दुर वर्दमान के आसपास था.

गुरूवार को वर्दमान से दूमका की ओर बादल के बढ़ने से बारिश शुरू हुई. दूमका से बिहार की ओर बढ़ रहा चक्रवात नेपाल के हिमालय से टक्कराने के बाद ही मौसम में बदलाव की संभावना है

Web Title : CONTINUOUS RAINFALL IN DHANBAD TURBULENT LIFE