Exclusive Picture : रैनबो ग्रुप के चैयरमेन धीरेन रवानी की गोलीमार कर हत्या, मारने वाले भतीजे की पिटाई से मौत

धनबाद : रैनबो ग्रुप के चेयरमैन धीरेंद्र रवानी की गोलीमार कर हत्या कर दी गयी

सूत्रों के अनुसार पारिवारिक विवाद में उनके ही भतीजे ने उनपर गोली चला दी थी. जिसके बाद उन्हें गंभीर अवस्था मे Central Hospital लाया गया

धीरेंद्र को पेट मे गोली थी और अस्पताल लाने तक उनका काफी खून बह चुका था . इलाज के दौरान ही चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

बताया जा रहा है कि भौरा थाना क्षेत्र के गौर खुट्टी में ईस घटना को अंजाम दिया गया, धीरेन मनसा पूजा में शामिल होने अपने पैतृक गांव पहुचे थे. जंहा मौका पाकर उन्हें गोली मारी गयी.

एसएसपी का कहना है कि पुरानी रंजिश के तहत घटना को अंजाम दिया गया है. उनके बड़े भाई शंकर रवानी से संपत्ति को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था.

भतीजा कुणाल उर्फ गोलू रवानी को धीरेन के परिजनों ने पीट पीट कर अधमरा कर दिया था जिसके बाद इलाज के क्रम में उसने भी पीएमसीएच में दम तोड़ दिया.

पुलिस ने गंभीर अवस्था मे कृणाल को पीएमसीएच में भर्ती कराया था.

 

बेटे धीरेन पर गोली चलने की खबर सुनते ही पिता अचेत होकर गिर पड़े, परिजनों ने उन्हें संभाला

 

घटना स्थल पर मिली खाली मैगजीन

 

घटनास्थल से गोली बरामद करते एस आई आर एस सिंह

घटनास्थल की तस्वीर

धीरेन रवानी (फ़ाइल फ़ोटो)

Web Title : CRIMINAL SHOOT RAINBOW GROUP CHAIRMAN DHIREN RAWANI