पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम तोड़ने का प्रयास

धनबाद : धनबाद के बरबड्डा थाना क्षेत्र में 2 लाख की हुई लूट के महज कुछ घंटे बाद यानी कल आधी रात धनबाद थाना क्षेत्र के तेलीपाड़ा में अपराधियों ने पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को तोड़ने का प्रयाश किया. हलाकि अपराधी एटीएम को तोड़ने में कामयाब नहीं हुए. पुलिस ने एटीम परिसर को शील कर दिया है.

बैंक कर्मी जितेन प्रसाद के मुताबिक अपरधियों द्वारा एटीएम को तोड़ने की भरपूर कोशिश की गयी. एटीएम में डेढ़ लाख रुपया  कैश मौजूद था. यदि अपराधी अपने मनसूबे में कामयाब होते तो डेढ़ लाख रूपये की चोरी निश्चित थी.

Web Title : CRIMINALS TRIED TO BREAK PUNJAB NATIONAL BANK ATM