मनाई गई हाबू महतो की जयंती

धनबाद : आजसू छात्र संघ द्वारा स्व: हाबू महतो की जयंती स्टील गेट, सरायढेला में मनाई गयी. जिसमे गरीबों के बिच 250 ( सारी,धोती व कम्बल ) का वितरण किया गया, इस जयंती में मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष मंटू महतो एवं विशिष्ट अतिथि वैभव सिन्हा थे. मंटू महतो ने कहा की हाबू महतो एक सच्चे साथी थे, वह गरीबो के हर मुश्किल घड़ी में हमेशा साथ रहे.

उन्होंने गरीबो और युवाओ के लिए कई आंदोलन में साथ दिया है. हाबू दा का डोमीसाईल में भी सरायढेला क्षेत्र से एक अहम् भूमिका रही है. वह युवाओ और गरीबो के चाहिते नेता रहे हैं.

इस जयंती के आयोजक मण्डली में मुख्य रुप से आजसू छात्र संघ के जिलाध्यक्ष हीरालाल महतो, आजसू महानगर अध्यक्ष पप्पू सिंह, पीके रॉय छात्र संघ सचिव विशाल महतो, जीतू पासवान, आजसू वार्ड 23 के अध्यक्ष- बबलू सिंह, सचिव- कार्तिक महतो, वार्ड 24 के अध्यक्ष- डब्लू दास, बाघमारा बिस सूत्री सदस्य सौरभ महतो, स्व: हाबू दा के सुपुत्र विश्वजीत महतो, जगन्नाथ महतो, रतन महतो, मदन महतो, लाली महतो, संजय दास, संतोष महतो, महेश, मनोज, माखन, आकाश, राजू, प्रकाश,राजा, राहुल, कुलदीप, टिंकू, पवन आदि मौजूद थे.

Web Title : AJSU STUDENT UNION CELEBRATED HABU MAHATO BIRTH ANNIVERSARY