सोमवारी पूजा का दूसरा दिन : शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

धनबाद : आस्था के महीने सावन में भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व है. आज सोमवारी का दूसरा दिन है. इन दिनों शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखते ही बन रही है. प्रायः शहर के सभी शिव मंदिरों में भक्त बाबा भोलेनाथ का जलाविषेक एवं पूजा अर्चना कर उनसे मनोवांछित फल पाने की कमाना करते हैं. खासकर महिलाएं इस सोमवारी व्रत को करती हैं. हीरापुर, हाऊसिंग कालोनी, एवं शहर के कई शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की पूजा अर्चना हुई.

Web Title : CROWDS OF DEVOTEES IN SHIV TEMPLES