डीएवी बनियाहिर ने जीता अंतर स्कूल टूर्नामेंट का ख़िताब

धनबाद : शुक्रवार को रेलवे स्‍टेडियम में वीणा मेमोरियल अंतर स्‍कूल अंडर-18 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल खेला गया. डीएवी स्‍कूल बनियाहीर ने डीएवी कोयलानगर को 150 रन के विशाल अंतर से हराकर टूर्नामेंट का खिताब जीता.

बनियाहीर के शूरवीर चंद्रा ने खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाते हुए पहले तो 101 रन की शतकीय पारी खेली, बाद में 20 रन पर तीन विकेट भी चटकाए. 

बाद में आयोजित पुरस्‍कार वितरण समारोह में मुख्‍य अतिथि सीबीअाइ एसपी पीके मांजी ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की.

वहीं विशिष्‍ट अतिथि वीणा मेमोरियल फांउडेशन के उपाध्यक्ष अशोक कुमार ने उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान किया अन्‍य अतिथियों में डीसीए के वरीय उपाध्‍यक्ष उत्‍तम विश्‍वास, उपाध्‍यक्ष मनोज कुमार सिंह, कोषाध्‍यक्ष ललित जगनानी, झारखंड जूनियर चयन समिति के अध्‍यक्ष मनीष वद़र्धन, धनबाद बिल्‍डर्स एसोसिएशन के परिमल सिंह ने टूर्नामेंट के मैचों में सर्वश्रेष्‍ठ खिलाडी चुने गए खिलाडियों को पुरस्‍कृत किया.

डीसीए के महासचिव विनय कुमार सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया. इस अवसर पर सहायक कोषाध्‍यक्ष सुनील कुमार, सहायक सचिव रत्‍नेश सिंह,सी एम् झा,इम्तियाज़ हुसैन, कार्यालय सहायक महेश गोराई आदि उपस्थित थे.

Web Title : DAV BANIAHIR WON THE INTER SCHOOL TOURNAMENT