गणतंत्र दिवस पर शहीद शशिकांत के प्रतिमा का अनावरण

झरिया : गणतंत्र दिवस के मौके पर जोरापोखर के जियलगोरा में वीर शहीद शशिकांत पांडेय की स्थापित प्रतिमा का अनावरण बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने किया.

शहीद शशिकांत के अपने परिजनों से कहा था की एक दिन मेरा भी प्रतिमा स्थापित किया जाएगा. उनके शहीद होने पर जैसे ही ये बात परिजनों ने ढुल्लू महतो को बताई थी ढुल्लू महतो ने फ़ौरन कुदाल लेकर प्रतिमा के लिए स्थल की खुदाई कर काम को शुरू करा दिया.

इसी के तहत गणतंत्र दिवस पर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने शहीद शशिकांत को श्रद्धांजलि देते हुए प्रतिमा का अनावरण किया. इस मौके पर विधायक ढुलू महतो के साथ टाईगर फ़ोर्स के जिलाध्यक्ष धर्मजीत सिंह कैलाश गुप्ता सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे

Web Title : SHASHI KANT STATUE OF MARTYR ON REPUBLIC DAY