जिला स्तरीय आकांक्षा -40 कोचिंग का उद्घाटन

धनबाद : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग रांची के तत्वावधान में धनबाद के बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय में जिला स्तरीय आकांक्षा -40 कोचिंग कक्षा का उद्घाटन उपायुक्त के हाथो से हुआ. इस दौरान बच्चों के बीच मेडिकल और इंजिनियरिंग की परीक्षा में प्रवेश हेतू मेडिकल किट का वितरण किया गया.

झारखण्ड सरकार द्वारा चलायी जा रही इस योजना के अंतर्गत सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को इंजिनियर और डाक्टर बनाने का अवसर दिया जा रहा है. बच्चों में यह किट निःशूल्क वितरण किया गया , जिसमें डगेस के अलावे पठन -पाठन की सामग्री दी गयी है.

मौके पर उपस्थित डीईओ ने बताया कि पूर्व में 144 बच्चों के बीच मेडिकल व इंजिनियरिंग की पढ़ाई के लिए जिला स्तर पर परीक्षा ली गयी थी जिसमें 25 का चयन इंजिनियरिंग एवं 13 का चयन मेडिकल के लिए हुआ उनमें राज्य स्तर पर चार इंजिनियरिंग और आठ मेडिकल के लिए चयन हुए. इन सभी चयनित बच्चों केक बीच मेडिकल और इंजिनियरिंग की कक्षाएं चलेंगी.

Web Title : DC INAUGURATED DISTRICT LAVEL COACHING CLASS