कोयला मजदुर संघर्ष मोर्चा का गठन

धनबाद : पूर्व राज्य सभा सांसद सुरज मंडल ने धनबाद परिषदन में पत्रकारो से बातचीत के दौरान इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह को आढे हाथो लिया. उन्होने कहा कि राजेन्द्र सिंह कोल इंडिया के पॉकेट के नेता है. बीसीसीएल के अधिकारियों के साथ मिलकर कोयला बेचना उनका पेशा रहा है. राजेन्द्र सिंह कभी बेरमो में चुड़ी और सिंदूर बेचा करते थे. उन्होने कहा कि जेबीसीसीआई की कमिटी पुरी तरह से भंग है. राजेन्द्र सिंह कमिटी गठन की बात करते है वह पुरी तरह गलत है.

सुरज मंडल ने गैर जेबीसीसीआई मजदुर संगठनो को मिलाकर राष्ट्रीय कोयला मजदुर संघर्ष मोर्चा का गठन किया है. मोर्चा की आगे की कार्य योजना पर चर्चा के लिए आज उन्होने पदाधिकारियो के साथ धनबाद परिषदन में बैठक की. मोर्चा गठन के बाद यह पहली बैठक थी. सुरज मंडल मोर्चा के संयोजक की भूमिका में है. उन्होने कहा कि सभी पांच टेड यूनियन के खिलाफ मोर्चा मजदूरो के हक अधिकार के लिए संघर्ष करेगा. आउट सोर्सिंग कंपनियो के द्वारा शोषण के शिकार श्रमिको के हीत में काम करना मोर्चा की पहली प्राथमिकता होगी.

 

Web Title : KOYLA MAJDOOR SANGHARSH MORCHA FORMED