डीजीएमएस ने 114 वां स्थापना दिवस मनाया

धनबाद : डीजीएमएस का 114 वां स्थापना दिवस संस्थान के नवनिर्मित आॅडिटोरियम में मनाया गया.

समारोह की अध्यक्षता डीजीएमएस महानिदेशक राहुल गुहा ने की.

सिंफर के निदेशक अमलेंदु सिन्हा समारोह के मुख्य अतिथि थे.

मुख्य अतिथि ने 114 वर्षों में डीजीएमएस द्वारा खनन उद्योग को दिये गये सराहनीय योगदान की चर्चा की.

उन्होंने कहा कि स्थापना काल से संस्थान खानों में स्वास्थ्य तथा सुरक्षा स्तर के सुधार में अहम भूमिका निभाता रहा है.

राहुल गुहा ने संस्थान के कार्य पद्धति में उठाए गए कदम जैसे कंप्यूटर आधारित परीक्षा, सरलीकृत, अनुमोदन, नीति, डिजिटललाइजेशन आदि का उल्लेख किया.

इस अवसर पर संस्थान के सभी पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

Web Title : DGMS CELEBRATED 114TH FOUNDATION DAY