डीआईजी उपेन्द्र कुमार आज धनबाद में,

धनबाद : बोकारो क्षेत्र के प्रभारी सह हजारीबाग के डीआईजी उपेन्द्र कुमार आज धनबाद पहुचें . एसएसपी कार्यालय में उनके आगमन को लेकर विशेष तैयारी की गई . एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने डीआईजी को बूके देकर उनका स्वागत किया . इस दौरान परेड में खड़े जवानो को डीआईजी ने गार्ड ऑफ आनर दिया .

डीआईजी एसएसपी के अलावे धनबाद के सभी डीएसपी के साथ बैठक कर जिले की विधि व्यवस्था के सम्बंध में जानकारी ली साथ ही कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया .

Web Title : DIG UPENDRA KUMAR DHANBAD