डीआरएम ने किया रेलवे प्वाइंटों का निरीक्षण

धनबाद : धनबादरेल मंडल के डीआरएम बीबी सिंह ने अन्य अधिकारियों के साथ मंगलवार को बंधुवा से लेकर तेतुलमारी तक विभिन्न रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया.

गोमो में भी उन्होंने रेलवे प्वाइंटों का निरीक्षण कर जरूरी दिशा-निर्देश दिया.

क्रू लॉबी को सुविधायुक्त बनाने का निर्देश भी डीआरएम ने दिया.

जानकारी के अनुसार, डीआरएम मंगलवार की सुबह सीनियर डीईएन (2) बीके सिंह, सीनियर डीसीएम दयानंद, सीनियर डीएसओ संजय कुमार आदि के साथ बंधुआ तक विंडो इंस्पेक्शन करते हुए गए.

लौटते समय कोडरमा और अन्य स्टेशनों का निरीक्षण किया.

गोमो में हाल ही में जहां मालगाड़ी बेपटरी हुई थी, उस जगह को भी डीआरएम ने देखा और अफसरों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया.

साथ ही सीटीएफआर कार्यालय की ओर से निकलने वाली शंटिंग लाइन को और ऊंचा करने तथा उसकी सफाई कराने को भी कहा.

फिर वे रेल चालकों की क्रू लॉबी का भी निरीक्षण करने गए. वहां उन्होंने दो बाथरूम और एक अतिरिक्त कमरा बनाने का निर्देश दिया.

यह भी कहा कि जहां रेल चालक बैठकर अपनी ड्यूटी का इंतजार करते हैं, वहां एसी लगाया जाएगा.

सीटीएफआर एसजी दत्ता ने वहां पानी की कमी का जिक्र किया, तो डीआरएम ने एक अतिरिक्त पानी की टंकी लगाने का आदेश दिया.

डीआरएम ने आरआरआई का भी जायजा लिया और कर्मियों के बीच विभागीय पुरस्कार का वितरण भी किया.

गोमो के बाद डीआरएम बीबी सिंह ने निचितपुर में एक रेलवे प्वायंट और तेतुलमारी का भी निरीक्षण किया.

इस दौरान डॉ. एस कुमार, सीएचआई डी घोष, सीटीएफआर एसजी दत्तो, सहायक अभियंता, सीवाईएम एके मंडल मौजूद थे.

Web Title : DRM BB SINGH VISITED GOMOH FOR INSPECTION