डीआरएम ने टीटी को दिए निर्देश

धनबाद : धनबाद रेल मंडल 26 से 15 जून तक के लिए रेल उपभोक्ता पखवारा चलाएगी.

इसके लिए डीआरएम बीबी सिंह ने सभी टीटी के साथ की बैठक की.

बैठक में उन्होंने टीटी को यात्रियों को धनबाद रेल मंडल द्वारा किए जा रहे कार्यों के अलावा रेलवे नियम के उल्लंघन करने पर होनेवाली सजा व जुर्माना को यात्रियों तक पहुंचाने का निर्देश दिया.

डीआरएम ने कहा कि धनबाद मंडल यात्री सुविधा बढ़ाने की दिशा में बढ़िया काम कर रहा है, इसकी जानकारी यात्रियों तक पहुंचनी चाहिए.

Web Title : DRM INSTRUCTED TO THE TTE

Post Tags:

DRM TTE