कोयला नगर में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन

धनबाद : रमजान के मौके पर कोयला नगर मस्जिद में रविवार की शाम को दावते-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया. इफ्तार के दौरान सभी लोगों ने विश्व में भाईचारा, अमन-चैन तथा देश में खुशहाली तरक्की के लिए दुआ मांगी. मौके पर बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) बी.के. पांडा ने कहा कि दावत-ए-इफ्तार से भाईचारा मजबूत होता है.

मौके पर पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक, महाराजगंज मदरसा प्रमुख मुफ्ती अब्दुल हई, सेंट्रल अस्पताल के सीएमएस डॉ जी.एस. पाण्डेय, डॉ वी.के. पाण्डेय, डॉ नसीम जावेद, अजीम इकबाल, मौलाना आफताब आलम कासमी आदि मौजूद थे.

Web Title : DAWAT E IFTAR HELD AT KOYLA NAGAR