किसानों को मिलेगा फसल बीमा योजना का लाभ

धनबाद : जिले के सभी 25 हजार किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ दिया जाएगा. इससे किसी वजह से फसल खराब होने पर उसका मुआवजा मिल सकेगा. धनबाद के ज्यादातर हिस्से में खेती बारिश पर ही निर्भर है. अधिकतर किसानों के पास सिंचाई का दूसरा विकल्प भी नहीं है.

ऐसे में बीमा उनके लिए काफी मददगार साबित होगी. जिला कृषि पदाधिकारी दिनेश कुमार मांझी ने कहा कि जिन किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) नहीं है, वे फौरन इसे बनवा लें. इससे उन्हें खेती के लिए बैंकों से लोन मिल सकेगा. आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को इससे काफी लाभ मिलेगा और वे खेती कर संपन्न हो सकेंगे. मांझी ने यह भी बताया कि इस बार उच्च कोटी का धान पैक्स में है.

 

Web Title : FARMERS GET CROP INSURANCE SCHEME