बर्द्धमान पुलिस का झरिया में छापा

धनबाद : पश्चिम बंगाल की बर्द्धमान पुलिस ने झरिया में छापा मारा. पुलिस को एक चावल व्यवसायी की तलाश थी. बर्द्धमान जिला के सारणपुर थाना कांड संख्या 19/16 के तहत विनोद साव, पिता स्व. राम प्रकाश साव के नाम से दर्ज है.

यह मामला 23 जनवरी 2016 को दर्ज कराया गया था. जिसमें कहा गया है कि झरिया सब्जी पट्‌टी कोइरीबांध निवासी विनोद साव ने बर्द्धमान के एक व्यवसायी से दस लाख रुपये के चावल उधार लिया था. विनोद ने राशि का भुगतान नहीं किया है. पुलिस जब उक्त पते पर छापामारी करने पहुंची तो विनोद साव नामक व्यक्ति नहीं मिला.

 

Web Title : BURDWAN POLICE RAID AT JHARIA