बाल दिवस पर मूक बधिर बच्चों ने मनाई पिकनिक

धनबाद : धनबाद के मूक बधिर बच्चों का विद्यालय जीवन ज्योति स्कूल में भी बाल दिवस के अवसर पर पिकनिक का आयोजन किया गया. आयोजन इनर व्हील क्लब ऑफ़ धनबाद के द्वारा किया गया था.

पिकनिक से पूर्व बच्चो ने चाचा नेहरु के तस्वीर पर माल्यार्पण और केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया. बच्चो ने धनबाद क्लब में लगे विभिन्न झूलो में झूलकर खूब मस्ती की और चाइनीज व्यंजनों का भी लुत्फ़ उठाया.

विद्यालय की प्राचार्या अपर्णा दास ने सभी को बाल दिवस की सुभकामना देते हुए कहा की इन बच्चों के सर्वागिन विकास के लिए विद्यालय द्वारा इस तरह के कार्यक्रम निरंतर किये जाते रहे है.

धनबाद क्लब के कमिटी सदस्य अमरेश कुमार सिंह ने बताया की क्लब द्वारा हर वर्ष जीवन ज्योति के बच्चो के लिए बाल दिवस का आयोजन किया जाएगा.

कार्यक्रम को सफल बनाने में इनर व्हील क्लब की मीनाक्षी खेमका, अश्विनी लाला, ज्योति व्यास, कानन वोहरा, धनबाद क्लब के अमरेश सिंह, डॉ प्रणव दुबे,रुपेश बंसल आदि का सराहनीय योगदान रहा.

Web Title : DEAF CHILDREN CELEBRATED CHILDRENS DAY PICNIC