बीसीसीएल नारी शक्ति समिति ने किया छठ तालाब का उद्घाटन

निचितपुर : बीसीसीएल नारी शक्ति समिति के द्वारा गोन्दडीह और ईस्ट बसुरिया में छठ तालाब का उदघाटन किया गया. उद्घाटन समिति की अध्यक्षा मंजू सिंह के हाथो हुआ. मंजू सिंह ने बताया इस क्षेत्र में तालाब का आभाव रहने के कारन यंहा के लोग छठ पूजा में काफी दूर स्थित तालाब में पूजा करने जाते थे. जिससे छठ व्रतियो को दुरी के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. उनकी परेशानी जानने के बाद समिति ने यंहा तालाब बनवाने का फैसला किया था. जिसे समिति ने बनवाने का काम किया है.मौके पर नारी शक्ति समिति सभी सदस्य और भरी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे

Web Title : BCCL NAARI SHAKTI SAMITI WAS INAUGURATED CHHATH POND