27 को डेको आउटसोर्सिंग का चक्का जाम

धनबाद : कनकनी में संचालित डेको आउटसोर्सिंग में नियोजन सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर झारखंड श्रमिक संघ का सोमवार को होने वाले चक्का जाम आंदोलन स्थगित कर दिया गया है. यह आंदोलन 27 अक्टूबर को किया जाएगा. संघ के केंद्रीय सचिव राजन सिंह ने बताया कि 24 अक्टूबर को होने वाली झारखंड बंदी को लेकर आंदोलन की तिथि आगे बढ़ाई गई है.

 

Web Title : DECO OUTSOURCING BLOCKADE ON 27 OCTOBER