अवैध 200 कोयला बोरियां जब्त

धनबाद : निरसापुलिस ने रविवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में छापेमारी अभियान चलाकर 200 बोरियां अवैध कोयला सहित 30 साइकिल जब्त की. इस दौरान पुलिस ने सीआईएसएफ को इसकी सूचना दी. सीआईएसएफ मौके पर पहुंच कर जब्त कोयले को ईसीएल के कोल-डीपो में जमा करवा दिया.

वहीं जब्त साइकिलों को पुलिस निरसा थाना ले आई. बताया जाता है कि निरसा पुलिस निरीक्षक शमीम अहमद को गुप्त सूचना मिली थी कि गभला मोड़, बेलकुप्पा फटका पुल से होकर बड़े पैमाने पर अवैध कोयले को साइकिलों के माध्यम से विभिन्न नदी घाटों से प. बंगाल जामताड़ा जिले में खपाया जा रहा है.

 

Web Title : ILLEGAL 200 BAGS COAL SEIZED