छापेमारी के दौरान 50 टन कोयला जप्त

राजगंज : राजगंज थाना क्षेत्र के कतरास रोड अवस्थित धावाचिता स्थित शिवम सोफ्टकोक भट्टा में बाघमारा डी एस पी मनीष कुमार के अगुवायी में छापेमारी की गई थी. इस दौरान पुलिस ने मौके से 150 टन कोयला जप्त किया गया था. जिसके बाद भट्टा मालिक को सुचना दिए जाने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंचने पर मामला संदिग्ध देख पुलिस ने मामले में कांड दर्ज किया है.



जिसके तहत शनिवार को राजगंज थाना कांड संख्या 52/16 दर्ज किया गया है. मामले में चार लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है जिसमे भट्टा मालिक मेवालाल एवं उसके पुत्र अंगद सिंह सहित महादेव महतो व मुरली महतो पर आईपीसी की धारा 414/420/379/34 एवं 4/21/54 एमएमडीआर 1957 एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Web Title : 50 TONNES COAL SEIZED DURING POLICE RAID