झारखण्ड बंदी को लेकर बैठक संपन्न

धनबाद : बड़कागांव गोलीकांड को लेकर 24 अक्टूबर को झारखण्ड बंदी की सफल बनाने के लिये पूर्वी टुंडी एवं टुंडी प्रखंड में विपक्षी दलों की संयुक्त बैठक टुंडी में संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित झाविमो जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा ने कहा कि किसानों के वाजिब हक़ की लड़ाई को बन्दुक की जोर पर कुचलने वाली इस सरकार के विरूद्ध हर हाल में कल सम्पूर्ण झारखण्ड बंद रहेगा.

उन्होंने झारखंडियों के आत्मसम्मान एवं स्वाभिमान के लिए बंद को सफल करने में सहयोग करने की अपील की. आज की बैठक में टुंडी की प्रमुख कमला देवी,ज़िला परिषद् सदस्य गुरुचरण बास्की, टुंडी प्रखंड के अध्यक्ष नुनूलाल मंडल,पूर्वी टुंडी प्रखंड के अध्यक्ष जानकी रजक आदि उपस्थित थे. बैठक के बाद लोधारिया से टुंडी तक मोटरसाईकिल जुलुस निकाल दुकानों को बंद रखने की अपील की गयी.

 

Web Title : MEETING HELD FOR JHARKHAND BAND