एसओजी टीम ने छापामारी कर 100 बोरा कोयला किया जब्त

धनबाद : धनबाद के एसएसपी के निर्देष पर एसओजी टीम ने पहाड़ी गोड़ा क्षेत्र के छापेमारी कर लगभग एक सौ बोरा चुराया हुआ कायेला बरामद किया.

छापेमारी दल को देखते ही कोयला तस्कर एक स्कुटर एवं दो साईकले छोड़ कर भाग निकले. स्कुटर बिना नंबर का बताया जाता है. जब्त सामानो को एसओजी टीम ने अलकडीहा को सौप दिया.

दूसरी और अलकडीहा पुलिस ने पहाड़ी गौड़ा स्थित शिव मन्दिर के पास चल रहे अवैध उत्खनन क्षेत्र मे छापेमारी की.

अलकडीहा ओपी प्रभारी ए मुर्मु ने अवैघ उत्खनन करते हुए रंगे हाथ सुरंगा नवासी परेश कुंभकार को गिरफ्तार कर लिया.

 

Web Title : SOG TEAM SEIZED 100 BAGS OF COAL SEIZED