डेकोरेटर्स एसोसिएशन ने स्वागत समारोह का आयोजन किया

धनबाद : धनबाद जिला डेकोरेटर्स संघ ने सामूहिक विवाह समारोह को सफल बनाने वालों का स्वागत होटल प्रियांशु में किया.

स्वागत शॉल ओढ़ाकर जामा मस्जिद के इमाम, गुरूद्वारा कमेटी के अध्यक्ष, शक्ति मंदिर के सचिव, दाग सामाजिक संस्था की सचिव डॉ. लीना सिंह, अजीत सिन्हा, बीसीसीएल अधिकारी आइडी पांडेय, बरटांड़ चेम्बर,फलॉवर संघ आदि का किया गया.

इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Web Title : DECORATERS ASSOCIATION HOSTED A RECEPTION