नेताजी से जुड़ी जगह में मनेगी जंयती

धनबाद : नेताजी से जुड़ी जगह में मनायी जाएगी जयंती नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 118 वीं जयंती समारोह का आयेाजन 23 जनवरी को बरारी कोक स्थित स्मारक उद्यान बीच बलिहारी में मनाया जाएगा.

समारोह का आयेाजन नेताजी स्मारक समिति कर रहा है. इसमें सांसद पीएन सिंह, विधायक राज सिन्हा, भाजपा जिलाध्यक्ष एचपी लाटा आदि भाग लेंगे.

इस अवसर पर नेताजी से जुड़े कुछ एतिहासिक तथ्यों की शिला स्थापित किया जाएगा. तथ्यों को पत्थर पर खुदवाया गया है.

समिति के संस्थापक गोपाल प्रसाद ने पत्रकारों से कहा कि समारोह वाले स्थल का जुड़ाव नेताजी से रहा है.

16 जनवरी 1941 को कोलकाता से वे छद्मवेश में रवाना हुए, 17 जनवरी को प्रात: धनबाद के केन्दुआ होते हुए बलिहारी स्थित बरारी कोक अपने भतीजा स्वर्गीय अशोक बोस के पास पहुंचे.

उनका भतीजा बरारी कोक में केमिकल इंजीनियर था. नेताजी ने अपना ड्रेस बदल दिया था.

वे पठानी ड्रेस में यहां पहुंचे थे. यहां पहुंचने पर घर के नौकर से उन्होंने कहा कि अपने मालिक से कह दें कि जबलपुर का जियाउद्दीन पठान नामक एक एलआइसी एजेंट उनसे मिलना चाहता है.

नौकर ने इसकी सूचना अपने मालिक को दी. अशोक बोस आए और उन्हें अन्दर ले गए.

हालांकि अशोक बोस को अपने चाचा के आने की पूर्व सूचना थी. 17 जनवरी को दिनभर वे यहीं रूके, सायं 7 बजे गोमो चले गए.

18 जनवरी को कालका मेल में सवार होकर पठानकोट के लिए निकले. वहां से वे काबुल चले गए.

काबुल में रामलाल नामक हलवाई के घर ठहरे. वहां से वे पहाड़ी पार कर मंचुरिया के रास्ते जापान चले गए.

जापान में ही आजाद हिन्द फौज का गठन किया. 1945 तक वे आजाद हिन्द फौज का संचालन करते रहे. उसके बाद वे गुमशुम हो गए जो आज तक रहस्य है.

Web Title : NETAJI SUBHASH CHANDRA BOSE BIRTH ANNIVERSARY CELEBRATION