डीप बोरिंग फेल लोग खरीद कर पि रहे हैं पानी

बरवाअड्डा. बरवाअड्डा क्षेत्र के टुंडी रोड़ स्थित तालाब किनारे सांसद पशुपति नाथ सिंह के मद से किए गये डीप बोरिंग फेल हो गया है. बोरिंग से ग्रामीणों को पानी मिलना बंद हो गया हैं. जिससे ग्रामीणों को इस भीषण जलसंकट में भारी परेशानी हो रही है.

लोग पानी खरीदकर पी रहे हैं. जिसे देखते हुए जिप सदस्य अशोक कुमार सिंह ने अपने खर्च से डीप बोरिंग में पंप व दो टंकी लगवाया. कुछ देर पानी निकलने के बाद बोरिंग से पानी निकलना बंद हो गया. श्री सिंह ने बोरिंग फेल होने की सूचना सांसद श्री सिंह को दी.

इस संबंध में अशोक सिंह ने बताया कि सांसद ने स्थल चयन करने को कहा है. उन्होंने आश्वस्त किया है कि स्थल चयन होने पर उक्त स्थल पर सांसद मद से दूबारा डीप बोरिंग कराया जायेंगा.

Web Title : DEEP BORING PEOPLE FAIL TO PURCHASE DRINKING WATER