परिणय सूत्र में बंध गए डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह


धनबाद: शुक्रवार को परिणय सूत्र में बंध गए डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह. डिप्टी मेयर एकलव्य की शादी कोलकाता के वैदिक रिसोर्ट में डॉ नेहा के साथ हुई.

शादी समारोह में डिप्टी मेयर के परिवार के अलावा कुछ गिने-चुने लोग शामिल हुए. डॉ नेहा का परिवार मूलतः सहरसा का रहने वाला हैं. नेहा बीजीएच, बोकारो में इंटर्नशिप कर रहीं हैं.


Web Title : THE DEPUTY MAYOR EKLAVYA SINGH TIED THE KNOT