दीपावली मिलन समारोहः मायुमं ने जलाये दिव्यांगों के मन में उमंगों के दीप

झरियाः सामान्य जन को खुशियां मनाने के लाख बहाने होते हैं, लेकिन उनकी सोचिए, जो शारीरिक रूप से अक्षम, मूक-बधिर, कमजोर मस्तिष्क के हैं.

गर ऐसे बच्चों के साथ अपनी खुशियों को साझा किया जाये, जिससे उन बच्चों के चेहरे पर खिलखिलाहट उभर आये, तो इससे बेहतर और क्या हो सकता है.

कुछ ऐसा ही किया- जनसेवा के लिए समर्पित झरिया की संस्था मारवाड़ी युवा मंच ने.

                        आमतौर पर परंपरागत कार्यक्रमों के साथ दीपावली मिलन समारोह मनाने वाले मंच ने इस बार का कार्यक्रम पूरी तरह दिव्यांगों के लिए ही तैयार किया था.

समूचे कार्यक्रम में, इन दिव्यांग बच्चों ने न केवल शानदार प्रदर्शन दिखाया, बल्कि लोगों को अपने साथ-साथ झूमने-थिरकने पर मजबूर कर दिया.

कार्यक्रम के दौरान बच्चों की आंखों की चमक उनके उत्साह की तस्दीक पुरजोर ढंग से कर रही थी.

दरअसल, बुधवार को झरिया के श्री अग्रसेन भवन में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की झरिया शाखा ने दीपावली मिलन कार्यक्रम का आयो जन किया.

समारोह का उद्घाटन झरिया मारवाड़ी सम्मेलन ट्रस्ट के अध्यक्ष डा. ओमप्रकाश अग्रवाल, शरद् दारुका, ललित अग्रवाल, मंच अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं माता लक्ष्मी व श्री अग्रसेन जी महाराज की तसवीर पर माल्र्यापण कर किया.

इसके बाद पहला कदम स्कूल के दिव्यांग बच्चों ने गणेश वंदना प्रस्तुत की. तदुपरांत, विविध राष्ट्रीय गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया. अपने विद्यालय-पहला कदम में सांस्कृतिक प्रशिक्षण प्राप्त इन बच्चों की प्रतिभा का प्रदर्शन देख सभी चकित रह गये.

               कार्यक्रम के दौरान हाउजी गेम का आयोजन किया गया. रोचक तरीके से खेले गये इस खेल के विजेताओं को विभिन्न पुरस्कार दिये गये. समारोह में भाग लेने वाले दिव्यांग बच्चों को मंच की ओर से स्वेटर-टोपी दिये गये. कार्यक्रम का संचालन हरीश काजरिया ने किया.

                         कार्यक्रम को सफल बनाने में, वीरेन्द्र अग्रवाल, गणेश अग्रवाल, अनूप नौताका, विनोद अग्रवाल, रमेश बंसल, संजय दारुका, अमित जालान, विनय अग्रवाल, निखिल खण्डेलवाल, सीमा अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, दर्शन अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, नम्रता जी, अनीता अग्रवाल, किरण अग्रवाल, नीतू अग्रवाल, निशा अग्रवाल, मेघा अग्रवाल, प्रीति शर्मा, अनिल जी, मोहम्मद नईम, अनवारुल हक आदि की अहम भूमिका रही.      

 

दिव्यांग बच्चों को प्यार व सम्मान की जरूरतः डा. ओपी अग्रवाल

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए झरिया मारवाड़ी सम्मेलन ट्रस्ट के अध्यक्ष डा. ओपी अग्रवाल ने कहा कि,  ‘दिव्यांग बच्चे भी उन्हीं ईश्वर की रचना हैं, जिन्होंने ये सृष्टि बनायी है. हां, थोड़ी कमी जरूर इनमें रह गयी, लेकिन, आवश्यकता है कि हम इन बच्चों को अधिकाधिक प्यार व सम्मान देकर उनके मनोबल को ऊंचा बनाये रखें. मंच की ये पहल अतिसराहनीय है.’

 

मंच की सोच कुछ अलहदा करने कीः दीपक अग्रवाल

समारोह में अपने उद्बोधन के दौरान मंच अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने कहा कि, ‘हमारे मंच का उद्देश्य ही तो जनसेवा है. गरीब, दीन-दुखियों, असहायों को खुश होने के अवसर मुहैया कराना तो हमारा कर्तव्य है. दीपावली मिलन समारोह में इन दिव्यांगों को प्लेटफार्म प्रदान करना इसी की एक कड़ी है. समाज को ऐसे कार्यक्रमों से प्रेरणा मिलती है.’          

Web Title : DEEPAWALI GET TOGTHER PROGRAM