झरिया के आग पर फ्रांस में बनी डाक्यूमेंट्री फिल्म दिखायी गई

झरिया : फ्रांस में बनी झरिया की भूमिगत आग व संस्कृति को समझाने के लिए झरिया की आग पर बनी डाक्यूमेंट्री फिल्म को रविवार की शाम लक्ष्मण वाटीका में दिखायी गई.

फ्रांस से आये पत्रकार सेबेस्टियम मैसकिदा और येन लूगिलो ने फिल्म बनाकर फ्रांस के लोगों को झरिया की आग के बारे में व यहां पर रह रहे लोगों के जीवन यापन करने के बारे में दर्शाया है.

इस फिल्म में दिखाया की भारत पहले भी महान था और आज भी है.

तमाम परेशानियों के बावजूद यहां के लोग काफी खुश रहते है. भारतीय काफी मिलनसार है. ज्यादा जनसंख्या होने के बाद भी समांजस्य होने कारण भारत प्रगति की ओर बढ़ रही है.

झरिया के लोगों की सबसे बड़ी समस्या विस्थापन है. खनिज संपदा को निकालना जरुरी है पर यहां के लोग हटना नही चाहते है.

झरिया के चारों ओर आग ही नजर आ रही है.

मौके पर मदनलाल खन्ना, अशोक अग्रवाल, डॉ. मनोज सिंह, रवि शंकर केसरी, सचिन बालन, उमेश रजक, पिनाकी राय, मणि शंकर केशरी, उपेंद्र गुप्ता, शिव बालक पासवान आदि थे.

Web Title : DEMOSTRATION OF DOCUMENTARY FILM ON JHARIA FIRE MADE IN FRANCE