डुमरी गुरुद्वारा में होल्ला महल्ला पर्व मना

झरिया : जामाडोबा डुमरी तीन नंबर गुरुद्वारा में सिक्खों के दशवें गुरु गुरु गोबिंद सिंह के द्वारा शुरु किये गये होल्ला मुहल्ला पर्व रविवार को धूम धाम से मनाया गया.

इस अवसर पर भारी संख्या में सिक्ख समुदाय के लोग उपस्थित थे. पर्व में रागी जत्था मंड़ली जमशेदपुर के जसवीर सिंह ने भजन कीर्त्तन प्रस्तुत किया.

इस भजन कीर्त्तन को सुनकर सिक्ख समुदाय के महिला, पुरुष व बच्चे झूम उठे. उन्होंने सिक्ख समुदाय के लोगों से आह्वान किया की पर्व के अवसर पर संकल्प लेने की जरुरत है कि धर्म के प्रति आस्था के अलावा नशा मुक्त समाज का निर्माण किया जाय.

जसवीर सिंह ने आगे कहा कि नशा करने वाला व्यक्ति न तो धर्म में आस्था रखता है न हीं उससे समाजीक कार्य हो सरता है.

कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गुरुद्वारा धनबाद की कीर्त्तन मंडली ने भी कीर्त्तन प्रस्तुत किया.

पर्व के अवसर पर पर आयोजित अरदास पाठ में सिक्ख संगत महिला संगत ने भाग लिया.

इस पर्व के अवसर पर सभी धर्मावलंबियों ने आस्था रखते हुए सिरकत किया. इसके अलावा आयोजित लंगर में भाग लिया.

मौके पर प्रधान मनोहर सिंह, मंगल सिंह, सतनाम सिंह, सुरजीत सिंह, दयाल सिंह, जीत सिंह, जज सिंह, निर्मल सिंह, रंजीत सिंह आदि थे.

Web Title : HOLA MOHALLA CELEBRATED AT DUMRI GURUDWARA