शहीद तिलेश्वर साहु की पुण्य तिथि मनी

झरिया : झरिया चार नंबर स्थित मां मंगलाचंड़ी काली मंदिर के प्रांगण में रविवार को शहीद तिलेश्वर साहु की पुण्य तिथि मनायी गी.

कार्यक्रम की अध्यक्षता तैलिक वैश्य बंधु समाज के अध्यक्ष विजय साव ने की. संचालन वार्ड 37 के पार्षद अनूप कुमार साव ने किया.

श्रद्धांजलि सभा में आये वैश्य समाज के अध्यक्ष सत्येंद्र गुप्ता ने कहा कि तिलेश्वर साहु गरीब, पिछड़े व दलितों के नेता थे. वे हमेशा संघर्षशील रहे और महिलाओं के उत्थान के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा लिये. उनकी शहादत से समाज को अपूर्णिय क्षति पहुंची है.

पार्षद अनूप कुमार साव ने कहा कि तिलेश्वर साहु की समाज के प्रति किए गये. कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता है.

साव ने झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास से मांद किया की स्व. साहु को शहीद की उपाधी दें.

नरेश साव ने मुख्यमंत्री से तिलेश्वर साहु की हत्या पर सीबीआइ जांच कराने की मांग की.

मौके पर चेंबर अध्यक्ष उपेंद्र कुमार गुप्ता, राकेश गुप्ता, पवन अग्रवाल, रंजन साव, अधिवक्ता शिवसंकर साव, प्रो. विनोद साव, शिवराज साव, राजेंद्र साव, मिनी साव, धर्मवीर साव, विनोद साव, ललित साव, धमेंद्र साव, मंजीत साव, साहु युवा मंच के प्रह्लाद साव, सुरेंद्र साव, राजकुमार साव, शंकर साव, डोमन साव, भागो साव, चंदन साव आदि थे.

Web Title : MARTYR TILESHHWAR SAHU ANNIVERSARY CELEBRATED AT JHARIA