देवेंद्र को धमकी देने में डिप्टी मेयर को जमानत

धनबाद : डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह को सुरेश सिंह हत्याकांड के गवाह देवेंद्र सिंह के साथ मारपीट व धमकी देने के मामले में बुधवार को जमानत मिल गई. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजय कुमार सिंह की अदालत में दायर जमानत याचिका पर बहस के बाद कोर्ट ने एकलव्य सिंह और पूंज सिंह को जमानत दे दी.

बताते चलें कि देवेंद्र सिंह के बंदी आवेदन पर दोनों के खिलाफ धनबाद थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. आरा के कोइलवर थाने में गोलीकांड के मामले में फरार चल रहे देवेंद्र सिंह के धैया में होने की सूचना डिप्टी मेयर ने पुलिस को दी थी. इस सूचना पर उसकी गिरफ्तारी हुई थी. देवेंद्र को धनबाद थाना ले जाया गया, जहां डिप्टी मेयर और उनके समर्थक थोड़ी देर बाद पहुंचे थे. दोनों पक्षों में विवाद हो गया था.

देवेंद्र के खिलाफ तिसरा थाना में वारंट था, इसी वारंट पर पुलिस ने उसे धनबाद जेल भेज दिया. इधर इसके बाद देवेंद्र ने बंदी आवेदन लिखकर डिप्टी मेयर और पूंज सिंह के खिलाफ मारपीट व धमकी की प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

Web Title : DEPTY MAYOR EKLAVYA SINGH GOT BAIL IN CASE OF DEVENDRA SINGH