सस्पेंडेड एएसआई की मौत, परिजनों ने किया सड़क जाम

धनबाद : राजगंज में एएसआई उदय शंकर सिंह की मौत से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने एनएच 2 रोड को जाम कर दिया है. रोड जाम होने से गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है.

पुलिस मौके पर पहुँच कर आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश किया.

मगर ग्रामीणों अड़े रहे, काफी देर के बाद भी वास्तु स्थिति यथावत बनी रही, मजबूरन उन्हें हटाने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ा.

थाना में कार्यरत एएसआई उदय शंकर सिंह की मौत ब्रेन हेमरेज होने के कारण हो गयी. विगत कुछ दिनों पहले उनसे कुछ अधिकारीयों से किसी बात को लेकर कहा-सुनी हो गयी थी. जिसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था.

उसके बाद से वे तनाव में रहने लगे थे, वे हाई बीपी और सुगर के मरीज थे. अचानक उनकी तबियत बिगड़ जाने के कारण उन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था, कुछ दिन रखने के बाद उन्हें उनकी नाजुक स्तिथि को देखते हुए डॉक्टरों ने बीजीएच बोकारो रेफर कर दिया.

जहाँ पर उनका इलाज चल रहा था. मगर उनकी बिगड़ती हालत को देखते हुए उन्हें मंगलवार की रात को दुर्गापुर मिशन हॉस्पिटल भर्ती कराया गया था.

जहां पर न्यूरो सर्जन ने उनके ब्रेन डेड होने की बात कही, स्तिथि गंभीर बताई. अत्यधिक हो रहे खर्च को देखते हुए उन्हें कल रात वापस बीजीएच बोकारो लाकर एडमिट कराया गया, जहां पर देर रात उनकी मौत हो गई.

उनकी मौत से परिजनों में मातम सा माहोल छाया हुआ है, परिजन उनके शव के साथ राजगंज एनएच रोड जाम कर राजगंज थानेदार संतोष रजक के खिलाफ कारवाई की मांग कर रहे है.

परिजनों का कहना है की किसी केस के अनुसंधान को लेकर एएसआई और थानेदार में कहासुनी हुई थी, उनके इंकार करने के कारण वो भड़क गए.

थानेदार अपने भाई और ड्राईवर के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट किया, जिसमें उनको काफी चोट लग गई थी.

जिस बात की लिखी शिकायत उसके परिजनों ने धनबाद एसपी राकेश बंसल, धनबाद उपायुक्त केएन झा, डीआईजी एवं अन्य आधिकारियों को दी थी.

डीआईजी शंभू ठाकुर का कहना है कि मामले की पुन: जांच की अनुशंसा करते हुए एसपी को आदेश दिया है.

 

Web Title : SUSPENDED ASI UDAY SHANKER SINGH OF RAJGANJ POLICE STAION DIED DUE TO BRAIN DEAD