Nagar Nigam : पांच अरब से होगा धनबाद का विकास, छाया रहा गंदगी का मुद्दा

धनबाद : बोर्ड की पहली बैठक में पार्षदों ने गंदगी को सबसे बड़ी समस्या बताते हुए इसका ठोस समाधान ढूंढ़ने की मांग की.

मेयर ने पार्षदों से कहा कि सफाई मजदूरों की व्यवस्था के लिए टेंडर निकाला गया है.

हर पार्षद के जिम्मे एक-एक ट्रैक्टर भी दिया जाएगा. वे अपनी निगरानी में सफाई कराएंगे. जेसीबी की व्यवस्था अंचल स्तर पर रहेगी. 

बैठक में पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड की समस्याओं को रखा.

पार्षदों ने कहा कि रमजान का महीना है और शहर में साफ-सफाई नहीं हो रही है. इसलिए अल्पसंख्यक बहूल इलाकों में विशेष रूप से साफ-सफाई अभियान चलाने की जरूरत है.

इस पर मेयर ने कहा कि सभी पार्षदों को निगम की ओर से सफाई के लिए एक-एक ट्रैक्टर दिया जाएगा. पार्षद फंड के अनुसार सफाई कर्मी रखे.

बैठक में नगर आयुक्त विनोद शंकर सिंह ने कहा कि 14 वित्त आयोग में पांच साल में 4 अरब 57 करोड़, 86 लाख 75 हजार  475 रुपये की राशि से धनबाद का विकास होगा.

इसमें सड़क, फ्लाई ओवर, नाला, पार्क, तालाब सहित अन्य कार्य होंगे.

मेयर ने निगम में एकाउंटेंट के लिए विज्ञापन निकालने की बात कही है, ताकि लेखा-जोखा का काम सही तरीके से हो सके.

उन्होंने कहा कि सभी वार्डों में केन्द्र व राज्य सरकार के सहयोग से करोड़ों की लागत से एलइडी लाइट लगाया जाएगा.

वार्ड संख्या 20 के पार्षद अशोक पाल ने कहा कि जय प्रकाश नगर में एक नाला था जिसे कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर नाली बना दिया है.

इससे बरसात के दिनों में जय प्रकाश नगर के अधिकांश घरों में पानी घूस जाता है. इससे जनता को काफी परेशानी होती है. मेयर ने कहा जल्द ही नाला को अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा. 

वार्ड संख्या 30 की महिला पार्षद निर्मला देवी ने कहा कि हमारे वार्ड में गंदगी का अंबार है.  इस पर मेयर ने कहा कि सफाई कर्मी हर दिन पार्षद से मिले और जहां पार्षद कहे वहां गदंगी साफ करे.

इसकी देखरेख सफाई इंस्पेक्टर और पार्षद करें. अगर इस मामले में शिकायत मिली तो इंस्पेक्टर व सफाई कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

उन्होंने कहा कि शहर के नाला, नाली व कचड़ों की सफाई महानगरों की तरह होगी और कूड़ा-कचरे के लिए डंपिग यार्ड बीसीसीएल से 34 एकड़ जमीन सियालगुदरी में ले लिया गया.

मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल का कहना था कि बोर्ड की पहली बैठक शांतिपूर्ण रही. जो प्रस्ताव आए, उसे पार्षदों ने पास कर दिया. बैठक में पार्षदों ने कुछ समस्याएं रखीं.

जल्द उनका समाधान करने का प्रयास किया जाएगा. होर्डिंग का एग्रीमेंट रद्द करने पर भी  पार्षद सहमत हो गए हैं.

 

घटिया काम करने वालों पर हो कार्रवाई

बैठक के दौरान जैसे ही निगम के पिछले कार्यकाल के अंतिम छह माह में लिए गए निर्णयों को स्थगित करने का प्रस्ताव लाया गया, सभी पार्षद भड़क गए और विरोध करने लगे.

पार्षदों ने कहा कि सड़क, नाली के ठेकों को रद्द नहीं किया जाए. मेयर ने कहा कि घटिया काम हो रहा है, क्या उसे वैसे ही चलने दिया जाए.

इस पर पार्षदों ने कहा कि घटिया काम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. उन्हें ब्लैकलिस्ट करें, लेकिन सभी टेंडर रद्द हों, यह उचित नहीं है.

 

होर्डिंग कंपनियों का एग्रीमेंट होगा रद्द

शहरमें चौक-चौराहों पर लगाई गई होर्डिंग हटाई जाएंगी. होर्डिंग कंपनियों और नगर निगम के बीच हुए एग्रीमेंट को भी रद्द किया जाएगा.

निगम बोर्ड की पहली बैठक में पार्षदों ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.

मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि पिछली बार कंपनियों से काफी हड़बड़ी में किए गए एग्रीमेंट से निगम को काफी हानि हो रही है.

सिर्फ सात लाख रुपए में लाइसेंस दे दिया गया था. इस एग्रीमेंट को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

 

मेयर-पार्षद के बीच बहस

टेंडर रद्द करने के प्रस्ताव पर पार्षद निर्मल कुमार मुखर्जी और मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल में ठन गई.

निर्मल ने टेंडर रद्द करने का विरोध करते हुए कहा कि यह मेयर के अधिकार में नहीं है.

इस बात पर मेयर भी तैश में गए और गर्मा-गर्म बहस होने लगी. इस दौरान पार्षद ने एक्ट की किताब मेयर के सामने रख दी.

डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह ने भी कहा कि कोई टेंडर रद्द नहीं होगा. इसके बाद किसी ने कुछ नहीं कहा.

 

2 पार्षद जेल से  पहुंचे बोर्ड की बैठक में

बैठक में भाग लेने के लिए जेल से पहुंचे दो पार्षद वार्ड संख्या 37 से पार्षद शलैन्द्र सिंह और वार्ड संख्या 40 के पार्षद अफताब आलम पिछले 14 दिनो दिनों से धनबाद मंडल कारा में बंद हैं.

दोनों पार्षदों ने जेल से पुलिस कस्टडी में डीआरडीए सभागार पहुंचकर बोर्ड की बैठक में शामिल हुए.

दोनों पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया.

दोनों ने बैठक में जेल की समस्याएं भी उठाईं. कहा कि जेल के शौचालय में पानी नहीं है.

लाइट की व्यवस्था भी काफी खराब है. बंदी को कोई सुविधा नहीं मिलती.

डिप्टी मेयर ने पार्षद को आश्वासन दिया कि जल्द ही निगम की एक टीम जेल जाकर वहां की समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेगी.

 

पार्षदों को मिलेगा आई कार्ड

पार्षद मौसमी कुमारी ने बैठक में पार्षदों को आई कार्ड देने की मांग उठाई. उन्होंने कहा कि पैन कार्ड के लिए पार्षद के हस्ताक्षर के साथ-साथ उनका आई कार्ड नंबर भी मांगा जा रहा है.

कार्ड नहीं रहने के कारण वे पैन कार्ड फॉर्म पर हस्ताक्षर नहीं कर पा रहीं.

मेयर ने मौसमी की बातों का समर्थन करते हुए नगर आयुक्त को आई कार्ड तैयार कराने को कहा.

उन्होंने कहा कि बोर्ड की अगली बैठक में सभी पार्षदों को कार्ड मिल जाएंगे.

 

स्टैंडिंग कमेटी का गठन

पांच-पांचवार्डों को मिलाकर बनीं जोनल कमेटियों के अध्यक्ष ही स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य बनाए गए हैं.

वार्ड 1 से 5 तक की कमेटी से विनायक गुप्ता

वार्ड 6 से 10 तक की कमेटी से महावीर पासी

वार्ड 11 से 15 तक की कमेटी से मौसमी कुमारी

वार्ड 16 से 20 तक की कमेटी से अशोक कुमार गुप्ता

वार्ड 21 से 25 तक की कमेटी से प्रियरंजन

वार्ड 26 से 30 तक की कमेटी से निर्मल कुमार मुखर्जी

वार्ड 31 से 35 तक की कमेटी से निरंजन कुमार

वार्ड 36 से 40 तक की कमेटी से शिव कुमार यादव

वार्ड 41 से 45 तक की कमेटी से हुलासो देवी

वार्ड 46 से 50 तक और वार्ड 51 से 55 तक की कमेटियों के अध्यक्ष का चयन नहीं हुआ है.

Web Title : DEVELOPMENT OF DHANBAD NAGAR NIGAM REGION ON PRIORITY BASIS