कलयुग में हनुमानजी की पूजा सर्वश्रेष्ठ : वेदांती जी महाराज

धनबाद : वर्तमान समय में सारा विश्व प्राकृति आपदाओं से परेशान है. कहीं बाढ़ आ रहा है तो कहीं भूकम्प. कही उग्रवादी कहर बरपा रहा है तो कहीं आतंकवाद, ऐसे में इस कलयुग में हनुमान जी की पूजा सर्वश्रेष्ठ है.

बुधवार को रामजन्म भूमि न्यास के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व सांसद डॉ रामविलास दास वेदांती जी महाराज ने धनबाद परिसदन में पत्रकारों से कहा कि पुत्र-पिता की हत्या कर रहा है.

समाज में सम्प्रादायिक सौहार्द बिगड़ता जा रहा है. इन सब से निदान के लिए हनुमानजी की अराधना सर्वश्रेष्ठ माना गया है.

हनुमानजी सम्पूर्ण प्राणी के देवता हैं. इनकी अराधना हिन्दु भी करते हंै व मुस्लिम भी करते है.

अयोध्या के हनुमानगढ़ी का मंदिर मुगलकाल में मुगल बादशाह ने बनाया था. वहां आज भी हनुमान जी अयोध्या के राजा हैं.

उन्होंने बताया कि अगामी 27 नवम्बर से 7 दिसम्बर 2015 तक अन्तर्राष्ट्रीय संकट मोचन श्री हनुमान महायज्ञ का आयोजन संकट मोचन श्री हनुमान सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री समरेश सिंह की अध्यक्षता में होगी.

इस यज्ञ में सवा लाख श्री हनुमान यंत्र  वैदिक मंत्रों द्वारा तांत्रिक पद्वति से सिद्व किया जायेगा.

108 बाल्मिकीय रामायण, सुंदरकांड एंव 108 श्री रामचरित मानस का नित्य पाठ होगा तथा सवालाख हनुमान चालिसा का पाठ 1100 पंडितों द्वारा प्रतिदिन होगा.

यज्ञ का उदघाटन राष्ट्रपति करेंगे. इस अंतर्राष्ट्रीय यज्ञ में देश विदेश से लाखों लोग आयेंगे. जिनके रहने खाने की व्यवस्था निशुल्क होगा.

इस अवसर पर पूर्व मंत्री समरेश सिंह, बियाडा के पूर्व चेयरमैन विजय झा, सत्येन्द्र मिश्रा, रामअवतार खेमका, सुरेन्द्र अग्रवाल आदि मौजूद थे.

 

संकट मोचन श्री हनुमान सेवा ट्रस्ट स्वागत समिति का गठन

संकट मोचन श्री हनुमान सेवा ट्रस्ट स्वागत समिति के संयोजक विजय झा, संयुक्त संयोजक तख्त सिंह राणावत, सदस्य मंत्री राज पलिवार, मंत्री अमर कुमार बाउरी, मंत्री रणधीर सिंह, मेयर शेखर अग्रवाल, वाई एन उपाध्याय, सत्येन्द्र मिश्रा सदस्य सह मीडिया प्रभारी, महेन्द्र सिंह मीनू, रामकुमार चौधरी,रामअवतार खेमका, रीता वर्मा पूर्व सांसद, श्रवण खेतान, संजीव खन्ना, संजय जैन, एलआर सैनी, सज्जन कुमार अग्रवाल, सत्यजीत सिंह, पवन महतो, रतन लाल अग्रवाल, सुरेन्द्र अग्रवाल, नकुल चन्द्र दास सदस्य बनाये गये है.

Web Title : VEDANTI SAID WORSHIP OF HANUMAN PUJA IS BEST AT PRESENT