PMCH : एमसीआई ने पीएमसीएच की विधिव्यस्था पर जताई नाराजगी

धनबाद : एमसीआई की तीन सदस्यीय टीम डेढ़ माह में दूसरी बार बुधवार को पीएमसीएच धनबाद पहुंची. मेडिकल कॉलेज में सीट बढ़ाए जाने को लेकर कवायद जारी है.

सदस्यों ने अलग-अलग विभागों का निरीक्षण किया. सुविधाओं में किए गए इजाफा संबंधित पीएमसीएच की ओर पूर्व में दी गई रिपोर्ट की जांच की गई.

टीम ने विभिन्न विभागों के मौजूदा हालात पर नाराजगी जताई और सुधार का निर्देश दिया गया.

एमसीआई की टीम में जोरहाट मेडिकल कॉलेज आसाम में ईएनटी विभाग के विराज कुमार दास, किलपोका नेड़ला मेडिकल कॉलेज चेन्नई में पेडियाट्रिक विभाग के नारायण बसु और सर जेजे हास्पिटल डिकुले में एटानोमी विभाग के डॉ. सुरके शिवाजी शामिल थे.

एमसीआई टीम माइक्रोबायोलॉजी विभाग गए. वर्तमान में अलग-अलग तीन स्थानों पर जांच लैब की व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया.

सदस्यों ने हर तरह की जांच लैब का इंतजाम एक ही स्थान पर किए जाने की बात कही.

मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी के बारे में जानकारी ली गई. डाक्टरों की प्रोन्नति के बाद खाली पदों को अब तक नहीं भरे जाने पर आपत्ति जताई.

पीएमसीएच के प्राचार्य पीके सेंगर ने बताया कि व्यवस्था में सुधार किया जा रहा है, अचानक सबकुछ ठीक किया जाना संभव नहीं है. फैकल्टी की कमी शीघ्र दूर होगी.

पीएमसीएच को जल्द 56 नए डाक्टर मिलेंगे.

मेडिकल कॉलेज स्थित हॉस्टल का निरीक्षण भी किया. हॉस्टल की जर्जर हालत देख अधिकारियों से सवाल किया कि यहां डाक्टर्स कैसे रहेंगे. पीएमसीएच का दौरा करने के बाद टीम रूरल हेल्थ सेंटर का मुआयना भी किया.

प्राचार्य को निर्देश दिया गया कि छात्रों को ग्रामीण इलाकों में भी भेजने का इंतजाम किया जाए.

Web Title : MCI TEAM INSPECTED PMCH DHANBAD

Post Tags:

PMCH MCI