धनबाद रेल मंडल को अठारह शिल्ड

धनबाद : विशिष्ट उपलब्धियों के लिए धनबाद रेल मंडल को 18 शिल्ड प्राप्त हुए हैं. शिल्ड इसीआर के मुख्यालय हाजीपुर में प्रदान किया गया. यह जानकारी डीआरएम ऑफिस में शनिवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में एडीआरएम एचके रघु ने दी. उन्होंने कहा कि सभी शिल्डों में जीएम ओवरऑल शिल्ड सबसे ज्यादा प्रभावी है. धनबाद रेल मंडल ने 103.5 टन कोयला लोडिंग का लक्ष्य पूरा किया, 105 टन का लक्ष्य दिया गया था. इस तरह पूरे देश में कोयला लोडिंग में धनबाद को दूसरा स्थान प्राप्त है. पहला स्थान बिलासपुर को है. उन्होंने कहा कि धनबाद से सोन नगर तीसरी रेल लाइन बनाने को मंजूरी मिल चुकी है. इसके साथ ही सीआइसी सैक्शन में रेलवे लाइन की दोहरीकरण करने को मंजूरी मिल चुकी है. इस रेल के बन जाने से गाडि़यों के परिचालन में सुविधा होगी. एक्सप्रेस व पैसेंजन गाडि़यां का समय से परिचालन करना संभव हो सकेगा. धनबाद रेल मंडल में सभी इलेक्ट्रिकल रेल इंजन चलाए जाएंगे. अभी कई स्टेशनों पर इलेक्ट्रिकल इंजन के अभाव में डीजल इंजन से काम लेना पड़ता है. इसके लिए नए विद्युत स्टेशन भी बनाए जाएंगे.

Web Title : DHANBAD RAIL MANDAL CLEANCH 18 AWARDS