पुलिस लाइन में निःशुल्क चिकित्सा शिविर

धनबाद : पुलिस महिला कल्याण समिति, पाटलिपुत्र नर्सिंग होम व रोटरी क्लब धनबाद साउथ संयुक्त रूप से निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर रविवार को पुलिस लाइन में लगाने जा रहा है. शिविर में धनबाद के जाने-माने चिकित्सक डॉ. डीके सारस्वत, डॉ. सी ठक्कर, डॉ. साधना वर्मा, डॉ. कविता प्रिया, डॉ. रीना वर्णवाल, डॉ. पीबी लाल, डॉ. एके चैधरी, डॉ. बीके वर्णवाल, डॉ. आरएस सेनगुप्ता, डॉ. जे पटेल, डॉ. निर्मल ड्रोलिया, डॉ. आईपी गुप्ता, डॉ. सतीश चंद्रा, डॉ. दीपाली राय रोगियों के स्वास्थ्य की जांच कर दवाईयां देंगे. शिविर में सुगर, केलेस्ट्रोल, स्त्री रोग के अलावा दांत, आंख, हड्डी रोग की जांच की जाएगी. विशेष रक्त जांच की जरूरत पड़ने पर वह भी उपलब्ध कराया जाएगा. यह जानकारी डॉ. सतीश चं्रदा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी.

Web Title : FREE MEDICAL CAMP AT POLICE LINE