धनबाद का पारा पहुंचा सात डिग्री

धनबाद में रात का पारा गिर कर सात डिग्री तक पहुंच गया है. लगातार तापमान गिरने से यहां ठंड का प्रकोप बरकरार है. दिन में धूप खिलने से भी कनकनी व ठंड से राहत नहीं मिल रही है.

शनिवार को यहां का अधिकतम तापमान 18 तो न्यूनतम सात डिग्री रहा. पिछले तीन दिनों से तापमान में गिरावट का दौर लगातार जारी है.

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत के कुछ इलाकों में हुई बर्फबारी के कारण धनबाद में भी ठंड पड़ रही है.

अगले तीन-चार दिनों तक कनकनी व कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी रहेगा. ठंड बढ़ने से शाम ढलते ही घर से निकलना मुश्किल हो रहा है.

सड़कों पर सन्नाटा छा जा रहा है. सुबह में भी ठंड पड़ने से स्कूली बच्चों को ज्यादा परेशानी हो रही है.

ठिठुरते हुए बच्चे स्कूल जाने को विवश हैं. ठंड को देखते हुए अभी तक किसी स्कूल को बंद भी नहीं किया गया है.

Web Title : DHANBAD TEMPERATURE DECREASES TO 7 DEGREE