सर्द हवा के साथ बढ़ी ठंड से बढ़ी लोगों की परेशानी

धनबाद : धनबाद में बारिश होने बाद कड़ाके की ठंड से पूरा जिले में ठिठुरन भरी ठण्ड शुरू हो गई है. बुधवार को सुबह से मौसम साफ रहने और लगातार चल रही ठंडी हवा ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है. इधर, ठंड से कतरास में 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि भूली में 50 साल के फुलेना चौहान ने दम तोड़ दिया.

पूरे जिले में सोमवार को देर रात बारिश हुई जिससे सर्द मौसम में ठण्ड दुगुनी हो गई. मंगलवार को पूरे दिन धूप दिखाई नहीं दी, लेकिन बुधवार को दूसरे ही दिन मौसम साफ हो गया. बादल छट गए और हल्की धूप नजर आई. इससे ठंडी हवा के थपेड़ों ने ठंड और बढ़ा दी. सर्द हवा के साथ बढ़ी ठंड से लोगों की परेशानी भी बढ़ गई. इसका सबसे ज्यादा असर स्कूली बच्चों पर दिखा. सुबह में स्कूल बस स्टॉप पर बच्चों की संख्या कम दिखी. कॉलेजों में भी ठण्ड की वजह से छात्रों की संख्या कम रही.

Web Title : GREW UP COLD WIND IN DHANBAD DISTRICT