नोटबंदी के खिलाफ धनबाद में टीएमसी ने भरी हुंकार

धनबाद : पं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के द्वारा उठाया गया नोटबंदी के विरोध में टीएमसी ने आज रणधीर वर्मा चैक पर मोदी सरकार के खिलाफ हुंकार भरी. नोटबंदी के मुद्दे पर आयोजित धरना कार्यक्रम में आज बस भर -भर कर पं बंगाल से भारी संख्या में टीएमसी महिला पुरूष कार्यकर्ताओं को लाया गया था.

इस धरने में आसनसोल के मेयर जितेन्द्र तिवारी और पं. बंगाल के विधायक दिनेश बजाज भी मुख्य रूप से उपस्थित हुए थे. मेयर ने कहा कि नोटबंदी के खिलाफ ममता बनर्जी का आन्दोलन देश स्तर पर चल रहा है इस नोंटबंदी से देश की जनता हताश है हर हाल में नोटबंदी का फैसला वापस होना चाहिए.

उन्होने कहा कि पैसे के लिए लाईन में लगे 100 से ज्यादा आम लोग जिनकी मौते हुइ उनके आश्रित को मुवाअजा मिलना चाहिए. इधर दिनेश बजाज ने धनबाद सहित झारखण्ड सिथिल पड़ी टीएमसी के जनाधार के सवाल पर कहा कि पार्टी का जनाधार बनते -बनते बनेगा.                        

Web Title : TMC FILLED SHOUT AGAINST NOTBANDI IN DHANBAD