धनबाद के पेट्रोल पम्पों में कैशलेस भुगतान बंद

धनबाद : देशभर के पेट्रोल पम्पो में सोमवार से क्रेडिट या डेबिटकार्ड स्वीकार नहीं किये जायेंगे. यह निर्णय पेट्रोल पंपों से भुगतान में एक फीसदी सरचार्ज के विरोध में पेट्रोलियम एसोसिएशन के निर्देश पर लिया गया है लेकिन धनबाद में यह निर्णय रविवार शाम के बाद ही लागू हो गया.

 इस खबर के आते ही शहर के पेट्रोल पंपों पर कार्ड से भुगतान में आनाकानी शुरू हो गई. कहीं लिंक फेल तो कहीं कार्ड से पेमेंट बंद होने की बात कहते हुए ग्राहकों के कार्ड को अस्वीकार करते हुए उनसे पेट्रोल का पैसा नकद माँगा गया.

बताते चलें कि कैशलेस अभियान के बाद पेट्रोलियम कंपनी एसोसिएशन ने तेजी से पंपों को कैशलेस बनाया था.

कोलफील्ड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के सचिव संजीव राणा ने बताया कि पंप संचालकों को पेट्रोलियम कंपनी प्रति लीटर पेट्रोल पर दो रुपए एक लीटर डीजल पर 1.50 रुपए कमीशन देती है. ऐसे में एक फीसदी सरचार्ज काटने से उन्हें नुकसान होगा

Web Title : DHANBAD CASHLESS PAYING IN PETROL PAMP