कम डीजल मिलने पर ग्राहकों ने किया हंगामा

तेतुलमारी : तेतुलमारी स्थित जय हिन्दू फीलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप पर गुरुवार को ग्राहकों ने हंगामा किया. लोगों का कहना था कि पंप में डीजल के लिए जाने पर वाहनों में कम माइलेज मिलता है.

प्रबंधन से इसकी शिकायत करने पर ग्राहकों को ही समझा दिया जाता है. यह सिलसिला लगातार दस दिन से चला आ रहा है.

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाया. इधर नोजल मैन व प्रबंधक रोहित शर्मा इसे स्वीकार करते हुए बताया कि नोजल में एयर लने की वजह से यह हुआ है. वहीं ने इसे गलती नहीं बल्कि इन लोगों का धंधा बताया है.

Web Title : CUSTOMERS HAVE RECEIVED LESS DIESEL RUCKUS